iPhone का नाम आते ही हर कोई यह चाहता है कि काश यह फोन मेरे पास होता। यदि आप एक स्मार्टफोन यूज करते है तो आपको iPhone के बारे में तो जरूर सुना होगा। या फिर आपने कभी किसी और पास iPhone देखा होगा। अक्सर आप टेलीविजन पर ऐड देखते है तो वहा पर iPhone के फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में बताया जाता है iPhone की कीमत एक अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की iPhone की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है तो चलिए दोस्तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।
1. कैमरा क्वॉलिटी ( Camera Quality )
अगर कैमरे की बात की जाए तो हर एक फोन के लिए यह बहुत मायने रखता है क्योंकि किसी भी ग्राहक का सबसे पहले ध्यान कैमरे की तरफ जाता है यदि हम इसके कैमरे की बात करे तो बाकी सभी फोन से बहुत अच्छा होता है। इसमें कैमरे को बेहतरीन बनाने के लिए अलग के एक रिसर्च लैब बनाई गई है। iPhone में सैंकड़ों अलग अलग पार्ट को जोड़कर एक बेहतरीन कैमरा बनाया जाता है। जो की इसके पार्ट सबसे महंगे होते हैं। इसके कैमरे को बनाने के लिए 200 से ज्यादा पिसीज को कनेक्ट किया जाता है। इस कैमरे को और बेहतरीन बनाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो काफी निरक्षण करती है।
2. प्रोसेसर ( Processor )
अगर किसी भी फोन की क्वालिटी की बात की जाए तो वह उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करती है। क्योंकि फोन की स्पीड अच्छे प्रोसेसर पर ही डिपेंड करती है। बाकी सभी कंपनियों को छोड़कर iPhone एक ऐसी कंपनी है जो खुद का प्रोसेसर यूज करती हैं क्योंकि बाकी सभी कंपनिया किसी थर्ड पार्टी का प्रोसेसर यूज करती है। एप्पल कंपनी द्वारा खुद के प्रोसेसर पर हाई क्वालिटी के पार्ट का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रोसेसर मे काफी महंगे पार्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इसके एडवांस प्रोसेसर के कारण iPhone कभी हैंग नहीं होता है।
3.ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System )
अगर किसी भी कंपनी की बात की जाए तो वह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड का ही इस्तेमाल करती है लेकिन iPhone एक ऐसी कम्पनी है जो खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल करती हैं। यह दुनियां का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। iPhone द्वारा बनाया गया यह ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही सिक्योर है।
4. रेटीना डिस्प्ले ( Retina Display )
iPhone में जिस डिस्प्ले का प्रयोग किया जाता है वह कोई आम डिस्प्ले नहीं होती। iPhone में रेटीना डिस्पले का प्रयोग किया जाता है। इस डिस्प्ले की क्वालिटी को बहुत की बेहतर तरीके से बनाया जाता है। इस डिस्प्ले मे बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पिक्सेल होते है। और इन पिक्सेल के ज्यादा होने के कारण आंखो पर इनका बहुत कम असर होता है। इस डिस्पले को बहुत की कम कंपनिया यूज करती है। इसीलए इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है।
iPhone का इतिहास
iPhone एक बहुत ही लोकप्रिय कम्पनी है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह एक अमेरिकन कम्पनी है इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी। इस कम्पनी की स्थापना के समय स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड थे। जनवरी 1977 मे कंपनी ने इसका नाम एप्पल इंक रख दिया था। लेकिन समय समय पर इसमें कुछ तकनीकी बदलाव होते रहे। सन् 1977 मे वोजनियाक द्वारा द्वितीय लांच किया गया। और सन् 1980 मे प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण IBM और माइक्रोसॉफ्ट के कारण इसे तीसरी बार लांच किया गया। और इसके बाद रॉब जेनिफ ने इसका एक लोगो तैयार किया । और फिर 1988 तक एप्पल को एक सुनहरा रंग दे दिया। जिसकी वजह मैक कंप्यूटर और iPhone की मेटल बॉडी बनाना थी। पहला iPhone 2007 में लांच किया गया था। iPhone का दूसरा मॉडल 3G 2008 मे आया था। iPhone का तीसरा मॉडल 2009 में लांच किया गया था। एप्पल कंपनी सितंबर 2015 में दुनिया की सबसे बढ़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बनी।
iPhone की price List
1. iPhone 12 Pro Max - 126900
2. iPhone 12 Pro - 119900
3. iPhone 11 Pro Max - 92900
4. iPhone 11 Pro - 82900
5. iPhone 12 - 76900
6. Apple iPhone XS Max - 69900
7. iPhone 12 Mini - 65900
8. Apple iPhone XS - 59999
9. iPhone 11 - 50999
10. Apple iPhone XR - 41999
11. Apple iPhone 8 Plus - 34999
12. Apple iPhone 8 - 22998
13. Apple iPhone 7 Plus - 21499
14. Apple iPhone 7 - 13999
15. Apple iPhone 6 - 9175
इसकी क्वॉलिटी के बारे में जानकर आपको पता लग गया होगा की iPhone की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है। इस पोस्ट के अंदर iPhone की कुछ वजह बताई गई है जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है। iPhone के अंदर सोना व चांदी का कुछ प्रयोग किया जाता है और इसमें हाई क्वालिटी के पार्ट का भी प्रयोग किया जाता है। दोस्तो यह जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें