सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत में टॉप 10 चश्मा ब्रांड (Top Ten Spectacles Brand In India)

आज के समय में स्मार्ट दिखने के लिए चश्मा पहनना बहुत ही मॉडर्न हो गया है। चश्मा हमारी आंखों के लिए सुरक्षा प्रधान करता है और यह हमे धूल मिट्टी आंखो में जाने से रोकता है। आज के समय में मार्केट के अंदर चश्मे के बहुत शेप, कलर और साइज में ब्रांड है जो इंडिया में बहुत अधिक ट्रेंडी फैशन में है। चश्मा पहनते समय हमे उसके साइज के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। चश्मे का फ्रेम ना तो अधिक बढ़ा होना चाहिए और ना ही अधिक छोटा होना चाहिए। चश्मे का साइज अपने चहेरे के अनुसार होना चाहिए। आज हम आपको इस लिस्ट में टॉप 10 चश्मा ब्रांड के बारे में बताएंगे। यह ब्रांड आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इस ब्रांड का चश्मा किसी  न किसी को पसंद आ जाता है

1.Ray-Ban

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1937 में हुई। यह ब्रांड टॉप 10 ब्रांडो में से एक प्रमुख ब्रांड है। यह ब्रांड अमेरिका के द्वारा लांच किया गया था। इस चश्मे का स्टाइल बहुत ही क्लासिक है और इसको इस तरह से शेप किया गया है इसमें का कल्चर एकदम शानदार दिखता है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत ही फेमस ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड आज के समय में बहुत ज्यादा बिकता है। इस ब्रांड की कीमत लगभग 3000 से शुरु हो जाती है।

2. Fastrack

Fastrack एक बहुत ही फेमस ब्रांड है यह ब्रांड एक निशित ऑफर के साथ हाई क्वॉलिटी के ब्रांड भारत में उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड की क्वालिटी पर सभी लोग विश्वास करते है और यह प्रोडक्ट लंबे समय तक कम प्राइस में उपलब्ध हो जाता है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1998 में हुई थी और यह एक टाइटन वॉच का विशेष ब्रांड है। यह ब्रांड समय समय पर अनेक कलर, डिजाइन के साथ लड़के व लड़कियों के लिए नए नए लुक प्रदान करता है। इस ब्रांड के मॉडल बहुत ही लेटेस्ट और फैशनेबल होते है। इस ब्रांड की डिमांड युवा जेनरेशन के लिए बहुत अधिक है और सभी लोग इस ब्रांड की क्वालिटी से संतुष्ट है। इस ब्रांड के ग्लासेस हमारी आइस को सेफ और कम्फर्ट रखता है। 

3. IDEE

IDEE एक बहुत ही फेमस ब्रांड है इस ब्रांड में हाई क्वालिटी के आइकॉनिक सनग्लासेज डिजाइन किए गया है यह ब्रांड 2000 में आया था और यह आज के युवा के लिए बहुत ही पॉपुलर हो गया है क्योंकि इसके ग्लासेस को डिजाइन ट्रेंडी किया गया है। यह ब्रांड आपको एक अच्छी रेंज में उपलब्ध हो जाता है और इसके बहुत सारे डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश मिलते है। IDEE के ऑफर एक अच्छी रेंज में लड़के व लड़कियों के लिए आते रहते है। इस ब्रांड के चश्मे हाई क्वॉलिटी मैटेरियल से बनाए जाते है और बहुत ही लाइट वेट होते है और अनब्रेकेबल होते है। इस चश्मे का इंटरनेशनल डिजाइन और यूनीक शेड्स बहुत ही जबरदस्त लुक देता है ।

4. Flying Machine

Flying Machine इंडिया में हाई क्वॉलिटी का ब्रांड है। इस ब्रांड की आपको इंडिया में बहुत ही लेटेस्ट डिजाइन और कलैकन देखने को मिलता है। यह ब्रांड युवा जेनरेशन के लिए यह ब्रांड उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड के चश्मे पहनने के बाद अच्छी लुक और पर्सनेलिटी आती है। यह चश्मे बहुत ही कंफरटेबल होते है और चहरे में परफेक्ट फीट होते है। समय समय पर यह आपको एक अच्छे प्राइस पर ऑफर देता रहता है। इस ब्रांड का रंग, डिजाइन, साइज और शेप को इस तरह से बनाया गया है जिससे की यह आपको स्टाइलिश लुक देती है। इस ब्रांड को फ्लिपकार्ट, अमेजन कही से भी एक अच्छे प्राइस में खरीद सकते है। 

5. Armani Exchange

यह ब्रांड बहुत ही महंगा ब्रांड है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1984 में हुई थी। यह ब्रांड इटालियन द्वारा बनाया गया है। इस ब्रांड की क्वॉलिटी अच्छी होने के कारण यह बहुत ज्यादा बिकता है। यह चश्मा आपको एक बहुत की जबरदस्त और क्लासी लुक देता है। अरमानी एक्सचेंज के महंगा होने का मुख्य कारण लेटेस्ट और हाई टेक्नॉल्जी का प्रोडक्शन किया गया है। इस ब्रांड के बारे में जितना बोला जाए उतना कम है। इस ब्रांड की क्वालिटी अच्छी होने के कारण इसको पहनने से आपकी स्टेटस बढ़ जाती है। आज के समय में बहुत ज्यादा लोग इस चश्मे को पहनना पसंद करते है । इस चश्मे में बहुत ज्यादा डिजाइन होते है जो आपकी स्टेटस को बढ़ाते है। इस ब्रांड के चश्मे आपको ट्रेंडी डिजाइन में मिल जाते है जो की चहरे पर बिल्कुल फिट बैठते है। इस ब्रांड में हाई क्वॉलिटी के लेंस का प्रयोग किया गया है जिसमे बहुत साफ दिखता है। यह ब्रांड बहुत ही लग्जरी ब्रांड है जो आपको कही भी ऑनलाइन स्टोर में मिल जाता है।

6. Gucci

Gucci एक इटालियन ब्रांड है जो की इंडिया में बहुत फैमस है। यह ब्रांड इंडिया में बहुत ज्यादा बिकता है इस ब्रांड में बहुत सारे फंकी और क्लासी डिजाइन होते है। यह ब्रांड आपको क्वॉलिटी के प्रोडक्ट एक बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी में देता है। इस ब्रांड के ग्लासेस अनब्रेकेबल होते है। यह ब्रांड आपको हर एक स्थिति में पर्सनैलिटी देता है। यह ब्रांड लेटेस्ट चश्मे लड़के और लड़कियों के लिए बनाता है। इस ब्रांड की क्वॉलिटी अच्छी होने के कारण इसकी हाई रेंज को सलेक्ट करते है। यह एक बहुत ही लग्जरी ब्रांड है। इस ब्रांड को पहनने के बाद आपका स्टैंडर्ड और स्टेटस बढ़ जाता है। Gucci ब्रांड की इंडिया में बहुत ज्यादा ब्रांड है यह ब्रांड आपको मार्केट में Gucci शोरूम में आसानी से मिल जाता है इस ब्रांड को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

7. Polaroid

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1937 में हुई थी। यह ब्रांड एक अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाया गया है। यह ब्रांड इंडिया में हाई क्वॉलिटी के ब्रांड बनाता है। इस ब्रांड में अच्छे डिजाइन और कलर लड़के और लड़कियों के लिए एक अच्छी रेंज मिल जाते है। इस ब्रांड का लेंस हाई क्वॉलिटी मैटेरियल से बनाया जात है जिससे की बहुत की क्लियर दिखता है। इस ब्रांड के चश्मे पहनने के बाद आपको बहुत ही कम्फर्ट दिखता है। इस ब्रांड की क्वालिटी ग्राहक को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव करती है इस ब्रांड की क्वॉलिटी अच्छी होने के साथ साथ यह आपको एक अच्छी रेंज में मिल जाता है।

8.Oakley

यह इंडिया में बहुत ही मोस्ट पॉपुलर ब्रांड है। यह ब्रांड एक निशित ऑफर देता है और इस ब्रांड का कलेक्शन बहुत अधिक मात्रा मेंं होता हैै। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1975 में हुई थी यह ब्रांंड कैलिफोर्निया का है। इस ब्रांड की पहनने के बाद यह आपको क्लासी लुक देती है। यह ब्रांड अनेक कलर डिजाइन और शेप में चश्मे बनाता है। यह ब्रांड अनेक प्रकार की फ्रेम बनाता है। यदि आप एक क्लासी चश्मा चाहते है तो यह आपके लिए एकदम सुटेबल है। यह ब्रांड लड़के व लड़कियों दोनो के लिए चश्मे बनाता है। इस ब्रांड के चश्मे बहुत ही कंफरटेबल और परफेक्ट होते है इस ब्रांड के चश्मे एक नॉर्मल रेंज से लेकर हाई रेंज तक मिल जाते है। इस ब्रांड की आज आसानी से अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील कही से भी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते है।

9. Prada

यह ब्रांड एक अच्छी सेलिंग के मामले में बहुत के पॉपुलर है। यह ब्रांड भारत में बहुत अधिक महंगा और लग्जरी होता है। इस ब्रांड की क्वॉलिटी बहुत ही बेहतर होने के साथ साथ यह बहुत लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन में होता है। इस ब्रांड का डिजाइन और कलेक्शन हर एक उम्र के व्यक्ती के लिए मिल जाता है। इस ब्रांड का चश्मा आपकी स्टेटस को इम्प्रूव करता है और फैशन में इंप्रूवमेंट करता है। यह ब्रांड लड़के और लड़कियों के लिए अनेक कलर, स्टाइल, लुक में लड़के और लड़कियों के लिए चश्मे बनाता है। इस ब्रांड का प्राइस बहुत ज्यादा होता है लेकिन फिर भी इसकी डिमांड मार्केट में हर समय बनी रहती है। इस ब्रांड को ऑनलाइन कही से भी खरीद सकते है।

10.Vogue

Vogue इंडिया में एक बहुत ही लेटेस्ट ब्रांड है। यह ब्रांड आपको एक अच्छी रेंज में स्टाइलिश और फैशनेबल उपलब्ध कराता है इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1973 में हुई थी। यह ब्रांड लड़के व लड़कियों और बच्चो के लिए एक हाई रेंज में चश्मे उपलब्ध कराता है। इस ब्रांड का डिजाइन एक सिंपल शेप में होने के कारण भी जबरदस्त लुक देता है। Vogue का कलेक्शन और स्टाइल आपकी पर्सनेलिटी में सुधार करता है। इस ब्रांड का चश्मा आपकी आंखो में सुधार लाता है। इस ब्रांड की डिमांड आज के समय में न्यू जनरेशन के लिए बहुत ज्यादा है। इस ब्रांड का कलर डिजाइन और शेप एक्सलेंट होने के कारण यह ब्रांड पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस ब्रांड को ऑनलाइन कही से भी खरीद सकते हो।

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो की भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट करना ना भूले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में टॉप 10 ब्रांडेड शूज ( Top Ten Brand Shoes in India )

यदि आप टॉप ब्रांडेड शूज देख रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट में टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर शूज के बारे बताएंगे। इस पोस्ट में कैजुअल, फॉर्मल एंड हाई क्वालिटी शूज के बारे में बात करेंगे। आज के फैशन में शूज की इंपोर्टेंस बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यदि आप स्मार्ट दिखना चाहते है तो स्मार्ट शूज पहनना लड़के व लड़कियों दोनो के लिए जरूरी है। यदि आप एक अच्छा शूज पहनते हो तो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा। आज कल के लड़के व लड़कियां अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग शूज के कलर को मैच करती है। कोई भी जूता पहनने के लिए उसकी फिटिंग, मैटेरियल बहुत अधिक निर्भर करती है। तो चलिए दोस्तो अब हम बात करते है टॉप 10 ब्रांडेड शूज के बारे में - 1. Adidas  Adidas पूरे विश्व में एक पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1949 में हुई थी। यह ब्रांड जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी का ब्रांड है। यह ब्रांड ट्रेंडी डिजाइन व हाई क्वालिटी शूज बनाता है। आज के समय में यह कंपनी स्पोर्ट्स शूज, वॉकिंग शूज, ट्रैकिंग शूज अनेक प्रकार में लड़के व लड़कियों के लिए शूज बनाती है। इस कंपनी के शूज बह...

भारत में टॉप 10 टी- शर्ट ब्रांड ( Top Ten T-shirt Brand In India )

T-shirt पहनना आज के समय में फैशन बन गया है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई T-shirt पहनना पसंद करता है। Tshirt ऐसी होनी चाहिए जो आजकल ट्रेंड में हो। T-shirt के हमारे सामने बहुत अधिक ब्रांड होते है इतने ब्रांडो में चूज कर पाना मुस्किल हो जाता है की कोन से ब्रांड की T-shirt ज्यादा बढ़िया है। आज हम आपको बताएंगे की किस T-shirt का पैटर्न कहा सूट करता है। T-shirt शुरू से ही फैशन में था और फैशन में ही रहेगा। सुपरस्टार के लिए T-shirt पहनना आज के समय में बहुत खास हो गया है। तो दोस्तो आज हम T-shirt की क्वॉलिटी, फैब्रिक, लाइफस्टाइल और स्टाइल के बारे में बताएंगे। 1. Levi's Levi's कंपनी की शुरुवात सन् 1853 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Levi's की T-shirt बहुत ज्यादा पॉपुलर है। Levi's T-shirt की क्वॉलिटी बहुत ही एक्स्लेंट होती है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद कंफरटेबल और स्टाइलिश फील होता है। इस ब्रांड की T-shirt लंबे समय तक चलती है। Levi's ब्रांड देखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद अच्छा लुक देता है। इसको बनाने के लिए यूनीक मैथड का प्रयोग किया जाता है ज...