T-shirt पहनना आज के समय में फैशन बन गया है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई T-shirt पहनना पसंद करता है। Tshirt ऐसी होनी चाहिए जो आजकल ट्रेंड में हो। T-shirt के हमारे सामने बहुत अधिक ब्रांड होते है इतने ब्रांडो में चूज कर पाना मुस्किल हो जाता है की कोन से ब्रांड की T-shirt ज्यादा बढ़िया है। आज हम आपको बताएंगे की किस T-shirt का पैटर्न कहा सूट करता है। T-shirt शुरू से ही फैशन में था और फैशन में ही रहेगा। सुपरस्टार के लिए T-shirt पहनना आज के समय में बहुत खास हो गया है। तो दोस्तो आज हम T-shirt की क्वॉलिटी, फैब्रिक, लाइफस्टाइल और स्टाइल के बारे में बताएंगे।
1. Levi's
Levi's कंपनी की शुरुवात सन् 1853 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Levi's की T-shirt बहुत ज्यादा पॉपुलर है। Levi's T-shirt की क्वॉलिटी बहुत ही एक्स्लेंट होती है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद कंफरटेबल और स्टाइलिश फील होता है। इस ब्रांड की T-shirt लंबे समय तक चलती है। Levi's ब्रांड देखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद अच्छा लुक देता है। इसको बनाने के लिए यूनीक मैथड का प्रयोग किया जाता है जिसमे हाई लेवल के डिजाइन होते है।
2. Tommy Hilfiger
Tommy Hilfiger एक ऐसा ब्रांड है जो की मल्टीनेशनल लेवल पर बच्चे से लेकर बड़े तक एक अच्छी प्राइस में T-shirt बनाता है। इस ब्रांड की T-shirt बहुत अधिक मात्रा में और अनेकों प्रकार में उपलब्ध होती है। इसमें प्रिंटेड, कैजुअल और फॉर्मल डिजाइन अनेक डिफरेंट कैटेगरी में मिल जाते है। इस T-shirt की क्वालिटी काफी अच्छी होती है और यह लंबे समय तक कम्फर्ट फील करती है। इस T-shirt का मैटेरियल कॉटन का होता है जिसकी मजबूती से सिलाई की जाती है। इस T-shirt का आप अमेजिंग कलर सेलेक्ट कर सकते है लेकिन यह आपको हाई प्राइस में ही मिलेगा।
3.Wrong
आज के युवाओं के लिए लेटेस्ट ब्रांड Wrong है। इस ब्रांड के co-created इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली है। यह आपकों फन प्रिंट T-shirt उपलब्ध कराता है। यदि आप एक क्वॉलिटी प्रोडक्ट और अफोर्डेबल प्राइस में T-shirt खरीदना चाहते है तो यह ब्रांड आपके लिए बहुत अच्छा है। इस T-shirt के कलर पैटर्न बहुत अलग होते है जो की देखने में बहुत लुक देते है।
4. Jack & Jones
Jack & Jones रिटेल सेक्टर में पहला एक ट्रस्टेड ब्रांड है। इस ब्रांड का फैब्रिक बहुत अच्छा होता है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद आपको कम्फर्ट, स्टाइलिश फील होता है। यह ब्रांड लड़को की T-shirt बनाता है। यह ब्रांड फॉर्मल और पार्टीवियर और यूनीक और अट्रैक्टिव हर तरह की डिजाइनिंग T-shirt बनाता है।
5. Van Heusen
यह ब्रांड आदित्य बिरला ग्रुप का है जो की फैशन और लाइफस्टाइल को लेकर बहुत ही पॉपुलर है। यह भारत का ऐसा ब्रांड है जो की रिटेल सेक्टर में बहुत जल्दी ग्रो कर चुका है। यदि आप ऑफिस, मीटिंग में अपना फर्स्ट इंप्रेशन रखना चाहते है तो यह ब्रांड आपके लिए बहुत अधिक सूटेबल है। Van Heusen आपको प्रोफेशनल T-shirt हाई क्वालिटी के साथ डिफरेंट कलर में मिल जाता है। इस T-shirt का फैब्रिक अच्छा होने के कारण यह लंबे समय तक चलती है।
6.Peter England
इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1997 में हुई थी। यह ब्रांड भी आदित्य बिरला ग्रुप का है। यह ब्रांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी पसंद किया जाता है। इस ब्रांड का फैब्रिक अन्य ब्रांडो की तुलना में बहुत अधिक बढ़िया होता है। इस ब्रांड की फिटिंग बहुत कम्फर्ट तरीके से की जाती है। इस ब्रांड की फिटिंग अच्छी होने के कारण यह बहुत अच्छा लुक देता है। इस ब्रांड की T-shirt आपको 600-1500 के बीच में मिल जाती है। यह ब्रांड बहुत ड्यूरेबल और लंबे समय तक चलने वाला होता है।
7.Roadster
यह एक इंडियन ब्रांड है। यह लड़के व लड़कियों के लिए फैशनेबल ब्रांड बनाता है। यदि आप एक ट्रेंडी ब्रांड खरीदना चाहते है और अपने आप को चेंज करना चाहते है तो यह ब्रांड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यदि आप डेनिम जीन्स के ऊपर इसकी T-shirt पहनते है तो बहुत ज्यादा जबरदस्त लुक आती है। यह ब्रांड क्वालिटी में भी बहुत अच्छा होता है। यदि आपका बजट कम हो और आप ट्रेंडी और क्लासी T-shirt खरीदना चाहते है तो यह ब्रांड आपके लिए बहुत उत्तम है।
8.Allen Solly
इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1993 में हुई थी। इस ब्रांड को भी आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड भी आज के समय में बहुत अधिक पॉपुलर है। इस ब्रांड की टर्म्स एंड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी होती है। यह आज के युवा के लिए थोड़ा एक्सपेंसिव ब्रांड है। इस ब्रांड की T-shirt भी अच्छी फैब्रिक से बनी होती है। इस ब्रांड की T-shirt हाई क्वालिटी अच्छी फिटिंग और मीडियम प्राइस रेंज में उपलब्ध होती है। इस T-shirt को बनाने में एक्स्ट्रा फर्नशिंग और इसको ड्यूरेबल बनाया जाता है।
9. US Polo
इस ब्रांड की शुरुआत सन् 1890 में हुई थी। यह एक अमेरिकन ब्रांड है। इस ब्रांड को ऑफिसियल तरीके से बनाया गया है। यह T-shirt को प्लेयर्स एंड लवर्स लोगो पर ज्यादा सूट करती है। यह ब्रांड प्रतिदिन ट्रेंडी होता जा रहा हैं। इस ब्रांड की क्वॉलिटी अच्छी होने के करना इसके फॉलोवर्स बहुत अधिक मात्रा में बढ़ रहे है। यह ब्रांड एक निशित समय पर स्टफ को चेंज करता रहता है जिससे इसकी T-shirt पहनने से अट्रैक्टिव लुक आता है।
10. Louis Philippe
इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1989 में हुई थी। यह ब्रांड आदित्य बिरला ग्रुप का है जो की एक इंडियन ब्रांड है। यह ब्रांड Madura Fashion & Lifestyle को लेकर बनाया गया है। इस ब्रांड की T-shirt अच्छी क्वॉलिटी और स्टाइलिश होती है। इस ब्रांड की फिटिंग बहुत अच्छे तरीके से की जाती है और बहुत कलर डिजाइन को बनाया जाता है। यह T-shirt बहुत ही ड्यूरेबल और कैजुअल डिमांड के साथ मैच होती है।
इसके अलावा ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो की भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय है। दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट करना ना भूले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें