यदि आप एक स्मार्ट बैकपैक देख रहे है तो आज हम आपको इस लिस्ट में टॉप 10 स्मार्ट बैकपैक के बारे में बताएंगे। बैकपैक पुरषों के लिए एक परफेक्ट एक्सेसरीज होती है। बैकपैक का प्रयोग आप केवल यात्रा के लिए नहीं बल्कि अपनी एक्सेसरीज को मैनेज करने में भी कर सकते है। कंपनी के द्वारा ऐसे स्मार्ट बैकपैक बनाए जा रहे है जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए है। एक अच्छा और कंफरटेबल बैकपैक ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है। बहुत सारे लोग हर साल बैकपैक चेंज कर लेते है। यदि आज ऑफिस यूज के लिए बैकपैक लेना चाहते है तो लैपटॉप, फाइल्स की हिसाब के रिसर्च करने के बाद ही बैकपैक खरीदना चाहिए। आज भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो की बेहतर क्वॉलिटी के बैकपैक बनाती है जो की दिखने में भी अच्छी लुक देते है और यह बैकपैक आपको एक अच्छी रेंज में भी मिल जाता है तो चलिए दोस्तो जानते है टॉप 10 बैकपैक के बारे में
1. American Tourister
यह एक समसोनाइट का ब्रांड भारत में बहुत अधिक लोकप्रिय है। यह ब्रांड बैकपैक में बहुत फेमस होने के साथ शानदार ऑफर देता है। इस ब्रांड के बैकपैक में स्टाइलिश, हाई क्वालिटी व ड्यूरेबलिट देखने को मिलती है। इस ब्रांड में आपको अलग अलग तरह के बैग लैपटॉप बैग, स्कूल बैग, duffle बैग और जिम बैग हाई क्वालिटी के साथ मिल जाते है। इस ब्रांड की मार्केट में बहुत अच्छी छाप बनी हुई है। इस ब्रांड का मैटेरियल नायलॉन और पॉलिस्टर का होता है। इस ब्रांड का बैग बहुत ही ड्यूरेबल होता है। ऑफिस और स्कूल में यह बैग बहुत ज्यादा यूज होता है।
इस ब्रांड में बहुत सारे कंपार्टमेंट होते है और बराबर में पॉकेट होती है जिससे बेसिक जरूर पूरी हो जाती है। यह ब्रांड वाटर प्रूफ होता है और जिपर आपको कलर स्टाइल में मिल जाती है। यह ब्रांड बहुत ही लाइटवेट होता है जिससे आप कही भी आसानी से कैरी कर सकते है। इस ब्रांड का साइज, शेप और कलर बहुत ही शानदार होता है जिससे यह जल्दी से पसंद आज जाता है।
2. Skybag
यह ब्रांड एक VIP का ब्रांड है इस ब्रांड के लगेज भारत में बहुत ज्यादा बिकते है। यह एक बहुत की विश्वनीय ब्रांड है और मार्केट में इस ब्रांड का हिस्सा अन्य सभी ब्रांडो से ज्यादा है। यह कंपनी बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी के प्रोडक्ट बनाती है इस ब्रांड के बैकपैक को आप प्रतिदिन यूज कर सकते है। इस कंपनी के बैकपैक का लोगो आपको मोस्टली स्कूल स्टूडेंट के बैग पर मिल जायेगा। यह बैग बहुत ही लाइटवेट और ड्यूरेबल होता है। यह ब्रांड भी आपको अलग अलग स्टाइल और जिप और बहुत सारे कलर में उपलब्ध हो जाता है। इस ब्रांड में बहुत सारे डिफरेंट कलर होने के कारण यह ब्रांड आपको बहुत जल्दी पसंद आ जाता है। यह ब्रांड वाटर प्रूफ बैग होता है इस ब्रांड में आपको रैन कवर भी मिल जाता है। इस ब्रांड को आप बहुत ही आसनी से कैरी कर सकते है। इस ब्रांड को आसानी से ट्रैवल करने में भी सुविधा होती है।
3. Safari
यह ब्रांड भी आज मार्किट में बहुत अधिक पॉपुलर है। इस ब्रांड के लगेज में VIP ब्रांड को टकर दे रहे है। कुछ समय पहले VIP और सफारी एक ही कंपनी थी। इस ब्रांड की क्वालिटी बहुत अधिक जबरदस्त होती है। इस ब्रांड में आपको लगेज बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी के साथ और बहुत सारे कलर के साथ उपलब्ध हो जाते है। इस ब्रांड में आपको ऑफिस बैग, स्कूल बैग, जिम बैग, लैपटॉप बैग, duffle और बहुत तरह के बैग एक अच्छी क्वालिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध हो जाते हैं इसके बेगपैक को वारंटी एक साल ही होती है और इस बैग को सही ना होने की कंडीशन में कंपनी रिप्लेसमेंट भी प्रोवाइड करती है। इस ब्रांड के मार्केट में बहुत सारे आउटलेट है और यह ब्रांड हर एक मॉल में देखने को भी मिल जाता है।
4.Wildcraft
यह ब्रांड इंडिया में बहुत ही फेमस ब्रांड है यह ब्रांड ऑनलाइन बहुत ज्यादा बिकता है। यह बैकपैक आपको एक अच्छी रेंज में उपलब्ध हो जाता है यह ब्रांड बहुत ही कंफरटेबल होता है जिससे आप इस बैग को स्कूल के लिए आसानी से कैरी कर सकते है। यह ब्रांड बहुत ही ड्यूरेबल होता है और आपको एक प्लेन डिजाइन में मिल जाता है। कॉलेज बॉय इस ब्रांड को बहुत ज्यादा प्रेफर्ड करते है। इस बैगपैक की वैरायटी आपको बहुत ही फैंटास्टिक कलर और कैजुअल लुक में मिल जाती है। यह ब्रांड आपको एक अच्छे कंपार्टमेंट के साथ ऑफर प्रोवाइड करता है। इस बैग को कंधे पर लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के रख सकते है। इस बैग का फैब्रिक बहुत ही अच्छा होता है और साथ में आप इस बेगपैक के साथ साइड बोतल भी कैरी कर सकते है। इस ब्रांड का बेजपैक क्वॉलिटी में अलग अलग रेंज में मिलता है।
5.HP
यह ब्रांड भी ऑनलाइन बहुत ज्यादा बिकने उजला ब्रांड है। यह एक सर्टिफाइड ओरिजनल बैकपैक है। इस ब्रांड के बैकपैक ज्यादातर लैपटॉप बैग में यूज होते है। इस बेगपैक में टैबलेट और लैपटॉप रखने के लिए अलग से कंपार्टमेंट दिया जाता है। इस बैग को ज्यादातर लोग ऑफिस के लिए यूज करते है। इस बैग में आप लैपटॉप, कुछ बुक्स पर टिफिन या कपड़े आसानी से रख सकते हो। इस बैग में शोल्डर स्ट्रैप्स बहुत हो मजबूत और गदीदार बनाए गए है जिससे आपको ज्यादा समय तक रखने में कोई परेशानी नही होती है। इस ब्रांड को इस तरह से बनाया गया है जिससे अंदर का सामान सुरक्षित रहे। यह बेगपैक एक साल की वारंटी के साथ मिल जाता है।
6.Nike
Nike ब्रांड का लोगो देखकर ही इस ब्रांड पर बहुत ज्यादा विश्वास किया जाता है। यह ब्रांड भी मार्केट में बहुत अधिक लंबे समय से अपनी छाप छोड़ रहा है। इस ब्रांड में आपको बहुत सारे डिजाइन देखने को मिल जाते है जो की आपको बहुत अधिक अट्रैक्टिव करते है। एथलीट लोगो को इस ब्रांड के प्रति पहली चॉइस होती है। स्पोर्ट्स लोगो की इस ब्रांड की प्रति बहुत ज्यादा रुचि होती है और ज्यादातर वो इस ब्रांड को ही चुनते है। इस ब्रांड को आप कही भी जाने के लिए आसानी से कैरी कर सकते है। यह बेगपैक बहुत ही कंफरटेबल बेगपै होता है यह बेगपैक आज के समय में मार्केट में बहुत ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है। इस ब्रांड का लोगो बहुत ही अट्रैक्टिव होता है। यह बेगपैक बहुत ही लाइटवेट होता है जिससे आप इसको आसानी से कैरी कर सकते है।
7. Puma
यह ब्रांड भी मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसमे आपको इस भ्रम के अलग अलग लुक देखने को मिलते है। इस ब्रांड के शूज भी बहुत पसंद किए जाते है इस ब्रांड की स्पोर्ट्स शूज बहुत ही कम्फर्ट होते है। यह बेगपैक एक अच्छी रेंज में रिक्वायरमेंट्स के हिसाब के ऑफर प्रोवाइड करता है। इस ब्रांड में आपको मल्टी कंपार्टमेंट देखने को मिल जाते है। यह ब्रांड एक कैजुअल ब्रांड होता है। इस ब्रांड को आप प्रोफेशनल पर्पज के लिए यूज नहीं कर सकते है। यह ब्रांड महंगा भी होता है। इस बेगपैक का प्रयोग आप एडवेंचर, जिम या इस तरह की अन्य जगह पर भी आसानी से कर सकते है। इस बैकपैक में बहुत ज्यादा स्पेस होता है जिससे आप समान को आसानी से कैरी कर सकते है। इस बेगपैक में आपको बहुत सारे डिजाइन व कलर देखने को मिलते है।
8.Fastrack
इस ब्रांड की कॉलेज बॉय या गर्ल या फिर यंगस्टर यूज करते है क्योंकि इस बैग की क्वॉलिटी और लुक इतना जबरदस्त होता है की इसको देखने के बाद और कोई ब्रांड पसंद ही नही आता। यह बेगपैक बहुत की ज्यादा फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ यंग जनरेशन के लिए मार्केट में उपलब्ध हो जाता है। यह बेगपैक ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में यूज किया जाता है। इस बेगपैक में लैपटॉप कंपार्टमेंट और बहुत जिप के साथ बहुत की अट्रैक्टिव डिजाइन में मिल जाता है इस ब्रांड की शुरुवात सन् 2005 में हुई थी। यह एक टाइटन का सब ब्रांड है। इस ब्रांड का फैब्रिक बहुत ही जबरदस्त होता है। यह बैग वॉटरप्रूफ बैग नही होता है।
9. Tommy Hilfiger
इस ब्रांड का बैकपैक बहुत ही प्रिंटिग और एक क्लासी स्टाइल में होता है। इस ब्रांड को बहुत ही कारफुली डिजाइन किया जाता है। इस ब्रांड में फंक्शन यूटिलिटी बहुत ज्यादा होती है और यह हर एक परसन के लिए कम्फर्ट होता है। यह ब्रांड डिफरेंट रेंज में मिलता है जिससे आप इसे ट्रैवल, पार्टी या फिर कहीं वैकेशन पर जाने के लिए कर सकते है। यह ब्रांड लड़के और लड़कियों दोनो के लिए प्रोफेशन यूज में बहुत ही परफेक्ट होता है। इस ब्रांड का साइज, कलर, डिजाइन को अपनी पसंद की अकॉर्डिंग चुन सकते है। इस बैग का कंधे के ऊपर ज्यादा प्रभाव ना पड़ने के कारण इसे आप लंबे समय तक यूज कर सकते है। इस ब्रांड का मैटरिल बहुत ही अच्छा होता है और यह बेगपैक बहुत ही ड्यूरेबल होता है और बहुत ही लंबे समय तक चलता है।
10.F Gear
यह ब्रांड पुरषों पर बहुत ज्यादा सूट करता है। यह ब्रांड आपको लैपटॉप बैग, जिम बैग, ऑफिस बैग के ऑफर प्रोवाइड करता है। इस ब्रांड का मैटेरियल बहुत ही अच्छा होता है। यह ब्रांड बहुत ही कम्फर्ट होता है जिससे आप इसको आसानी से कैरी कर सकते है। इस ब्रांड की लुक बहुत हो प्रोफेशनल होती है। इस ब्रांड के बैग को आप लंबे समय तक कैरी कर सकते है क्योंकि इसको बहुत ही अच्छे फैब्रिक से बनाया जाता है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत अधिक पॉपुलर हो गया है। लेकिन यह ब्रांड आपको एक फिक्स्ड रेंज में मिलता है और इसमें बहुत कम कंपार्टमेंट होते है।
मार्केट में ऐसे ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर है। दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट करना ना भूले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें