सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत के टॉप 10 शर्ट्स ब्रांड

ब्रांडेड शर्ट पहनना हर किसी की चॉइस होती है। मार्केट मे शर्ट्स के अनेकों ब्रांड उपलब्ध है। यह आप पर निर्भर करता है की आपको किस तरह की शर्ट्स चाहिए। Casual,Formal, Simple, Classy आदि शर्ट्स अपने ब्रांड के अनुसर होती है। मार्केट में कोई भी शर्ट्स खरीदने से पहले ब्रांड व उसकी क्वालिटी के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। क्योंकि मार्केट में अनेकों ऐसे ब्रांड है जो लोकल ब्रांड के नाम पर कस्टमर से ज्यादा पैसे वसूल लेते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रांड के बारे में बताएंगे जो की आपके बजट में भी होगे और उनकी क्वॉलिटी भी काफी बेहतर होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आइडिया हो जाएगा की कोन सा ब्रांड आपके लिए बेहतर है और साथ ही साथ यह भी पता लग जाएगा की कोन सा ब्रांड किस तरह की शर्ट्स उपलब्ध कराता है।



1. पार्क एवेन्यू ( Park Avenue )

रेमंड का नाम लेते ही आपके खयाल मे आ जाता है कपड़ों की, फैशन की स्टाइलिश की एक ऐसी इमेज जो सच में किसी भी इंसान को पूरा कर देती है। जैसे की इस कंपनी की टैग लाइन भी कहती है द कंपलीट मैन। 1986 में कंपनी ने पार्क एवेन्यू की शुरुवात की। इस ब्रांड की शर्ट्स इतनी स्टाइलिश होने के कारण यह विदेशो में भी अपनी जगह बना चुका है। इस ब्रांड की शर्ट्स बहुत काफी कंफर्टेबल होती है और साथ ही साथ यह आपको एक अच्छी अच्छी रेंज मे मिल जाएगी। 

2. एलन सोली ( Allen Solly )

Allen Solly ब्रांड को आज कौन नहीं जानता। यह एक इंडियन ब्रांड है जो आज आदित्य बिरला ग्रुप चला रहा है। इस कंपनी की ब्रांडेड शर्ट्स महंगी जरुर होती है लेकिन क्वालिटी के मामले में काफी अच्छी होती है। अगर आपको Shirts और Men sweatshirt पसन्द है तो यह कम्पनी आकर्षक ऑफर देती रहती है जो की एक अच्छे बजट मे आपको मिल जाता है। इस शर्ट्स के काफी डिजाइन और काफी कलेक्शन होते है जो कि हर किसी को आसानी से पसंद आ जाते है। यदि आप एक स्टूडेंट है तो इस शर्ट्स के डिजाइन आप पर काफी सूट करेंगे। 

3. वेन हयुसें ( Ven Heusen )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1990 मे हुई थी। यह कंपनी फैशन और लाइफस्टाइल को देखते हुए शर्ट्स बनाती है। इस ब्रांड के शर्ट्स इतने स्टाइलिश होते है की हर किसी को देखते ही पसंद आए जाते है। कही भी आप शॉपिंग करने जाओ तो इस शर्ट्स का कलेक्शन आपको ज्यादा देखने को मिलता है। 1990 में शुरू हुई इस कम्पनी का आज इतना विस्तार हो चुका है की इसके विदेशो में भी बहुत आऊटलेट है। यह कंपनी भी आदित्य बिरला ग्रपु की है। यह ब्रांड आज के समय में Formal, Unique Casual और सिंपल ब्रांड के लिए काफी प्रसिद्ध है।

4. लुईस फिलिप्स ( Louis Philippe )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1989 में हुई थी। यह एक ऐसा प्रीमियम ब्रांड है जो की फैशन और लाइफस्टाइल के मामले में बहुत ही पॉपुलर है। इस ब्रांड का नाम अक्सर बहुत कम सुनने में आता है। इस कम्पनी की शर्ट्स सॉफ्ट फैब्रिक की बनी होती है जो की देखने में काफी अच्छी लगती है। जो लोग सॉफ्ट फैब्रिक की शर्ट्स पहनना पसंद करते है यह शर्ट्स उनके लिए एकदम सही है। और साथ ही साथ यह शर्ट्स काफी आकर्षक होती है। 

5. ब्लैक बेरी ( Black Berry )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1991 में हुई थी। ब्लैक बेरी का नाम तो सभी ने सुना होगा। यह कंपनी मार्केट में गहरी छाप बन चुकी है। इस कंपनी के भारत में बहुत सारे आऊटलेट है। इस कम्पनी की फैब्रिक की शर्ट्स इतनी अच्छी होती है कि लोग इसको खरीदना बहुत पसंद करते है। ब्लैक बेरी की शर्ट्स आपको एक अच्छे प्राइज में भी मिल जाती है। ब्लैक बेरी एक जाना पहचाना ब्रांड है जिस पर लोग काफी विश्वास करते है।

6. पर्क्स ( Parx )

Parx ब्रांड भी अपनी क्वालिटी के कारण काफी प्रसिद्द है। यदि आप एक अच्छी पार्टीवियर शर्ट्स खरीदना चाहते है तो यह ब्रांड आपके लिए बेहद खास है क्योंकि यह ब्रांड चमकदार शर्ट्स बनाने के लिए काफी पॉपुलर है। इस शर्ट्स के अलावा यह फॉर्मल व कैजुअल शर्ट्स भी बनाता है। लेकिन यह अपनी चमकदार शर्ट्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। 

7. पीटर इंगलैंड ( Petter England )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1997 में हुई थीं। यह कंपनी आज के समय में बहुत फैमस हो चुकी है। इस कंपनी को भी आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा है। इस कम्पनी के आऊटलेट भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी देखने को मिल जाएंगे। इस कम्पनी की शर्ट्स इतनी शानदार होती है की उसकी बिक्री बहुत ज्यादा होती है। इसकी कैजुअल और फॉर्मल शर्ट्स की क्वालिटी बेहतर होने के कारण इसको खरीदना बहुत पसंद करते है।

8. एरो ( Arrow )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1851 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। इस कम्पनी के आऊटलेट आपको भारत में जगह जगह देखने को मिल जाएगा। इस कम्पनी की शर्ट्स काफी कम्फर्ट होती है और इस शर्ट्स का कलेक्शन आपको बहुत अधिक मात्रा मे देखने को मिल जाएगा। इस कम्पनी की क्वालिटी अच्छी होने के कारण पूरी दुनिया में इसकी छाप छोड़ दी है।

9. जॉन प्लेयर्स ( John Players )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 2002 में हुई थी और इस कम्पनी के एम्बेसडर ऋतिक रोशन है। यह एक ऐसी कम्पनी है जो कि बहुत ही जल्दी पॉपुलर हो गई। यह ब्रांड युवाओं को काफी पसन्द आता है और साथ ही साथ इस ब्रांड की शर्ट्स अलग अलग रेंज में उपलब्ध होती है जो इसकी शानदार क्वालिटी के कारण लोगो को काफी पसंद आती है। इस शर्ट का कलेक्शन आपको काफी मात्रा में देखने की मिल जाता है।

10. रेमंड ( Raymond )

इस कंपनी की शुरुवात सन् 1925 में हुई थी। रेमंड कंपनी का टैग लाइन भी कहती है द कंपलीट मैन। रेमंड एक ऐसा ब्रांड है जिससे लोग बहुत जल्दी विश्वास कर लेते है। रेमंड कंपनी आज इतना अधिक बढ़ चुका है की यह आपको हर छोटे से छोटे जगह पर देखने को मिल जाएगा। इस कम्पनी द्वारा बहुत अधिक मात्रा मे डिजाइन व कलर बनाए जाते है और यह ब्रांड आपको 50 से ज्यादा देशों में देखने को मिला जाएगा।

अगर यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर व कमेंट कीजिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में टॉप 10 ब्रांडेड शूज ( Top Ten Brand Shoes in India )

यदि आप टॉप ब्रांडेड शूज देख रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट में टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर शूज के बारे बताएंगे। इस पोस्ट में कैजुअल, फॉर्मल एंड हाई क्वालिटी शूज के बारे में बात करेंगे। आज के फैशन में शूज की इंपोर्टेंस बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यदि आप स्मार्ट दिखना चाहते है तो स्मार्ट शूज पहनना लड़के व लड़कियों दोनो के लिए जरूरी है। यदि आप एक अच्छा शूज पहनते हो तो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा। आज कल के लड़के व लड़कियां अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग शूज के कलर को मैच करती है। कोई भी जूता पहनने के लिए उसकी फिटिंग, मैटेरियल बहुत अधिक निर्भर करती है। तो चलिए दोस्तो अब हम बात करते है टॉप 10 ब्रांडेड शूज के बारे में - 1. Adidas  Adidas पूरे विश्व में एक पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1949 में हुई थी। यह ब्रांड जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी का ब्रांड है। यह ब्रांड ट्रेंडी डिजाइन व हाई क्वालिटी शूज बनाता है। आज के समय में यह कंपनी स्पोर्ट्स शूज, वॉकिंग शूज, ट्रैकिंग शूज अनेक प्रकार में लड़के व लड़कियों के लिए शूज बनाती है। इस कंपनी के शूज बह...

भारत में टॉप 10 टी- शर्ट ब्रांड ( Top Ten T-shirt Brand In India )

T-shirt पहनना आज के समय में फैशन बन गया है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई T-shirt पहनना पसंद करता है। Tshirt ऐसी होनी चाहिए जो आजकल ट्रेंड में हो। T-shirt के हमारे सामने बहुत अधिक ब्रांड होते है इतने ब्रांडो में चूज कर पाना मुस्किल हो जाता है की कोन से ब्रांड की T-shirt ज्यादा बढ़िया है। आज हम आपको बताएंगे की किस T-shirt का पैटर्न कहा सूट करता है। T-shirt शुरू से ही फैशन में था और फैशन में ही रहेगा। सुपरस्टार के लिए T-shirt पहनना आज के समय में बहुत खास हो गया है। तो दोस्तो आज हम T-shirt की क्वॉलिटी, फैब्रिक, लाइफस्टाइल और स्टाइल के बारे में बताएंगे। 1. Levi's Levi's कंपनी की शुरुवात सन् 1853 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Levi's की T-shirt बहुत ज्यादा पॉपुलर है। Levi's T-shirt की क्वॉलिटी बहुत ही एक्स्लेंट होती है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद कंफरटेबल और स्टाइलिश फील होता है। इस ब्रांड की T-shirt लंबे समय तक चलती है। Levi's ब्रांड देखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद अच्छा लुक देता है। इसको बनाने के लिए यूनीक मैथड का प्रयोग किया जाता है ज...

भारत में टॉप 10 चश्मा ब्रांड (Top Ten Spectacles Brand In India)

आज के समय में स्मार्ट दिखने के लिए चश्मा पहनना बहुत ही मॉडर्न हो गया है। चश्मा हमारी आंखों के लिए सुरक्षा प्रधान करता है और यह हमे धूल मिट्टी आंखो में जाने से रोकता है। आज के समय में मार्केट के अंदर चश्मे के बहुत शेप, कलर और साइज में ब्रांड है जो इंडिया में बहुत अधिक ट्रेंडी फैशन में है। चश्मा पहनते समय हमे उसके साइज के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। चश्मे का फ्रेम ना तो अधिक बढ़ा होना चाहिए और ना ही अधिक छोटा होना चाहिए। चश्मे का साइज अपने चहेरे के अनुसार होना चाहिए। आज हम आपको इस लिस्ट में टॉप 10 चश्मा ब्रांड के बारे में बताएंगे। यह ब्रांड आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इस ब्रांड का चश्मा किसी  न किसी को पसंद आ जाता है 1.Ray-Ban इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1937 में हुई। यह ब्रांड टॉप 10 ब्रांडो में से एक प्रमुख ब्रांड है। यह ब्रांड अमेरिका के द्वारा लांच किया गया था। इस चश्मे का स्टाइल बहुत ही क्लासिक है और इसको इस तरह से शेप किया गया है इसमें का कल्चर एकदम शानदार दिखता है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत ही फेमस ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड आज के समय में बहुत ज्य...