सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत में टॉप 10 घड़ी ब्रांड (Top Ten Watch Brand In India)

स्मार्ट दिखने के लिए ब्रांडेड घड़ी पहनना एक फैशन बन गया है। एक ब्रांडेड घड़ी पहनने से हमारे अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस आता है और हमारी ड्रेसेस में भी इंप्रूवमेंट होता है। लड़कियों के सामने अपने आप को स्मार्ट दिखाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है, लेकिन पुरषों के सामने अपने आप को स्मार्ट दिखाने के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं होता है। इसलिए आज हर एक लड़का स्मार्ट दिखने के लिए घड़ियों पर पैसा खर्च करने को तैयार है। आज के समय में लड़कों के लिए बहुत सारी ब्रांडेड घड़ी उपलब्ध है लेकिन कोन सी घड़ी किस तरह की है और उस घड़ी का बजट कितना है। आज हम आपको इस पोस्ट में 10 वॉच ब्रांड के बारे में बताएंगे आप उनमें से अपनी पसंद के अकॉर्डिंग ब्रांड चुन सकते है।


1.Titan

Titan आज के समय में एक जाना पहचाना ब्रांड है। यह ब्रांड आज के समय में इंडिया में मोस्ट पॉपुलर ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड की घड़ियां बहुत ही क्लासिक होती है और यह अपने लग्जरी ब्रांड के कारण बहुत अधिक फेमस है। टाइटन के पूरे देश में 300 से ज्यादा खुदरा केंद्र है। यह ब्रांड सन् 1984 में टाटा ग्रुप और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के द्वारा लांच किया गया था। टाइटन एक बहुत ही विश्वनीय ब्रांड है और इस ब्रांड की घड़ी लगभग 2000 से शुरू हो जाती है। इस ब्रांड में घड़ी के बहुत सारे कलर उपलब्ध है जो की बहुत स्मार्ट है जिसको पहनने के बाद अच्छी लुक आती है।

2.Timex

Timex कम्पनी की शुरुवात सन् 1854 में हुई थी। इस ब्रांड की घड़ी अमेरिकन कंपनी द्वारा बनाई जाती है। इस ब्रांड को डिजाइन इंडिया व जर्मन के इंजीनियर द्वारा किया जाता है। Timex बहुत ही अच्छा कलेक्शन बनाती है जो की फैशन के हिसाब सेलवर्स के लिए बहुत सही है। इस घड़ी के कुछ डिजाइन इस तरह से बनाए गए है जिसमे किसी भी उम्र के व्यक्ति इसको पहन सकते है। यह ब्रांड लेदर वॉच बनाता है जो की यह कैजुअल लुक देता है। इस ब्रांड का प्राइस लगभग 1000 से शुरू हो जाता है। 

3. Fastrack

इस ब्रांड की घड़ियों को इस तरह से बनाया गया है की यह घड़ी आपके दिल को छू जाए। इस ब्रांड को यंगस्टर्स के लिए बनाया गया है। यह ब्रांड 2008 में लांच किया गया था। यह टाइटन का सब ब्रांड है। Fastrack भारत में कैजुअल वॉच बनाता है जो की आजकल के युवा के लिए काफी अच्छी है। इस ब्रांड की Bare Basic Analog Watch को लुक वाइज बहुत ही अच्छे से बनाया गया है इस वॉच की कीमत लगभग 1500 रुपए से शुरू हो जाती है।

4. Rolex

रोलेक्स की घड़ियों को आज हर कोई पहनना चाहता है। रोलेक्स की घड़ी बहुत ही महंगी होती है। इस घड़ी को सुपरस्टार और बिजनेसमैन पहनते है। रोलेक्स की स्थापना सन् 1946 में हुई थी तब से यह लोगो को दिल पर राज कर रहा है। रोलेक्स घड़ी की क्वॉलिटी बहुत अच्छी होती है। हेनरी के द्वारा इसको समुंदर से 100 फीट ऊंचाई पर लेकर जाने में 1 भी सेकंड का अंतर नही आया। यह घड़ी वाटर प्रूफ होती है। भारत में रोलेक्स को घड़ी बहुत प्रसिद्ध है। इस घड़ी में स्टेनलेस स्टील और सोने का प्रयोग किया जाता है। इस घड़ी की कीमत लगभग 14000 से शुरू हो जाती है।

5. Casio

यह ब्रांड भारत में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस ब्रांड को सबसे पहले सन् 1946 में जापान में बनाया गया था। इस ब्रांड ने बहुत जल्दी अपनी छाप छोड़ दी थी। इस ब्रांड का हेडक्वार्टर टोक्यो में है। इस ब्रांड की घड़ी बहुत ही अच्छा लुक देती है। इस ब्रांड की कुछ घड़ी एनालॉग डायल वॉच फॉर मैन बहुत ही प्रसिद्ध है यह ब्रांड हर टाइम बिकता है। इस ब्रांड की घड़ी 1000 से शुरू हो जाती है।

6.Toomy Hilfiger

यह एक अमेरिकन ब्रांड है जो की भारत में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इस ब्रांड की घड़ी बहुत ही ट्रेंडी फैशनेबल होती है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1985 में हुई थी। यह ब्रांड महंगा जरूर होता है लेकिन इस ब्रांड की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है। अपनी पर्सनैलिटी के इंप्रूवमेंट करने के लिए यह ब्रांड बहुत ही बढ़िया है। इस ब्रांड की घड़ी पहनने के कारण बहुत ही अच्छी लुक आती है। इस ब्रांड की एनालॉग वॉच बहुत ही अच्छे से डिजाइन की गई है । इस ब्रांड की कीमत लगभग 5000 से शुरू हो जाती है।

7. Gucci

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1921 में हुई थी। यह एक बहुत ही प्रीमियम ब्रांड है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। यह ब्रांड घड़ियों के अलावा डिजाइनर कपड़ो को भी बनाता है। यह ब्रांड आज लोगो के लिए स्टेटस का सिंबल बन चुका है। इस ब्रांड का टाईपीस डिविजन स्विटजरलैंड में है। इस ब्रांड की कीमत ज्यादा नहीं होती है । 

8. Armnai Exchange

अरमानी भारत में बहुत ही टॉप लग्जरी ब्रांड के नाम से प्रसिद्ध है। 2021 में यह ब्रांड पुरषों के लिए पसंदीदा ब्रांडो में से एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। इस ब्रांड का लुक एकदम जबरदस्त है । इस ब्रांड की Men Blue Analogue Watch बहुत की फेवरेट ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड का स्टील डायल लुक लोगो को बहुत पसंद आता है। इस ब्रांड की कीमत लगभग 4500 रुपए है।

9. Omega

2021 में यह ब्रांड पुरषों में लिए अन्य सभी ब्रांडो में से बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है। यह ब्रांड दुनिया में सबसे पुराने ब्रांडो में गिना जाता है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1848 में हुई थी। यह ब्रांड घड़ी के मामले में विश्व सत्र पर अपनी पहचान बना चुका है। इस घड़ी में बहुत ज्यादा डिजाइन होते है जो की इसकी लुक को और अच्छा बनाते है। यह घड़ी आपको एक नॉर्मल बजट में मिल जाती है।

10.Adidas

यह ब्रांड पूरे विश्व में बहुत की प्रसिद्ध ब्रांड है। यह ब्रांड एक जर्मन ब्रांड है। एडिडास पूरे विश्व में स्पोर्ट्स प्रोडक्ट बनाता है। एडिडास की स्पोर्ट्स वॉच महान इंजीनियरिंग द्वारा डिजाइन की जाती है। यह कंपनी आज के समय में डिजिटल वॉच बनाती है। एडिडास का स्टेनलेस स्टील डायल अच्छे लुक के साथ होता है और साथ ही यह घड़ी डिजाइनदार होती है। एडिडास में घड़ी के बहुत कलर ऑप्शन होते है। यह वॉच ब्रांड भी आपको एक नॉर्मल बजट में मिल जाती है।

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो की भारत में बहुत अधिक पॉपुलर है। दोस्तो यदि यह पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट करना ना भूलें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में टॉप 10 ब्रांडेड शूज ( Top Ten Brand Shoes in India )

यदि आप टॉप ब्रांडेड शूज देख रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट में टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर शूज के बारे बताएंगे। इस पोस्ट में कैजुअल, फॉर्मल एंड हाई क्वालिटी शूज के बारे में बात करेंगे। आज के फैशन में शूज की इंपोर्टेंस बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यदि आप स्मार्ट दिखना चाहते है तो स्मार्ट शूज पहनना लड़के व लड़कियों दोनो के लिए जरूरी है। यदि आप एक अच्छा शूज पहनते हो तो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा। आज कल के लड़के व लड़कियां अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग शूज के कलर को मैच करती है। कोई भी जूता पहनने के लिए उसकी फिटिंग, मैटेरियल बहुत अधिक निर्भर करती है। तो चलिए दोस्तो अब हम बात करते है टॉप 10 ब्रांडेड शूज के बारे में - 1. Adidas  Adidas पूरे विश्व में एक पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1949 में हुई थी। यह ब्रांड जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी का ब्रांड है। यह ब्रांड ट्रेंडी डिजाइन व हाई क्वालिटी शूज बनाता है। आज के समय में यह कंपनी स्पोर्ट्स शूज, वॉकिंग शूज, ट्रैकिंग शूज अनेक प्रकार में लड़के व लड़कियों के लिए शूज बनाती है। इस कंपनी के शूज बह...

भारत में टॉप 10 टी- शर्ट ब्रांड ( Top Ten T-shirt Brand In India )

T-shirt पहनना आज के समय में फैशन बन गया है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई T-shirt पहनना पसंद करता है। Tshirt ऐसी होनी चाहिए जो आजकल ट्रेंड में हो। T-shirt के हमारे सामने बहुत अधिक ब्रांड होते है इतने ब्रांडो में चूज कर पाना मुस्किल हो जाता है की कोन से ब्रांड की T-shirt ज्यादा बढ़िया है। आज हम आपको बताएंगे की किस T-shirt का पैटर्न कहा सूट करता है। T-shirt शुरू से ही फैशन में था और फैशन में ही रहेगा। सुपरस्टार के लिए T-shirt पहनना आज के समय में बहुत खास हो गया है। तो दोस्तो आज हम T-shirt की क्वॉलिटी, फैब्रिक, लाइफस्टाइल और स्टाइल के बारे में बताएंगे। 1. Levi's Levi's कंपनी की शुरुवात सन् 1853 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Levi's की T-shirt बहुत ज्यादा पॉपुलर है। Levi's T-shirt की क्वॉलिटी बहुत ही एक्स्लेंट होती है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद कंफरटेबल और स्टाइलिश फील होता है। इस ब्रांड की T-shirt लंबे समय तक चलती है। Levi's ब्रांड देखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद अच्छा लुक देता है। इसको बनाने के लिए यूनीक मैथड का प्रयोग किया जाता है ज...

भारत में टॉप 10 चश्मा ब्रांड (Top Ten Spectacles Brand In India)

आज के समय में स्मार्ट दिखने के लिए चश्मा पहनना बहुत ही मॉडर्न हो गया है। चश्मा हमारी आंखों के लिए सुरक्षा प्रधान करता है और यह हमे धूल मिट्टी आंखो में जाने से रोकता है। आज के समय में मार्केट के अंदर चश्मे के बहुत शेप, कलर और साइज में ब्रांड है जो इंडिया में बहुत अधिक ट्रेंडी फैशन में है। चश्मा पहनते समय हमे उसके साइज के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। चश्मे का फ्रेम ना तो अधिक बढ़ा होना चाहिए और ना ही अधिक छोटा होना चाहिए। चश्मे का साइज अपने चहेरे के अनुसार होना चाहिए। आज हम आपको इस लिस्ट में टॉप 10 चश्मा ब्रांड के बारे में बताएंगे। यह ब्रांड आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इस ब्रांड का चश्मा किसी  न किसी को पसंद आ जाता है 1.Ray-Ban इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1937 में हुई। यह ब्रांड टॉप 10 ब्रांडो में से एक प्रमुख ब्रांड है। यह ब्रांड अमेरिका के द्वारा लांच किया गया था। इस चश्मे का स्टाइल बहुत ही क्लासिक है और इसको इस तरह से शेप किया गया है इसमें का कल्चर एकदम शानदार दिखता है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत ही फेमस ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड आज के समय में बहुत ज्य...