सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत में टॉप 10 जैकेट ब्रांड ( Top 10 Jacket Brand in India )

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए अच्छी ब्रांडेड जैकेट पहनना बहुत जरूरी है। जैकेट के बहुत सारे ब्रांड है। इन सब में कोन सा ब्रांड आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। जैकेट का कोई भी ब्रांड स्टाइलिश व ट्रेंडी होना बहुत जरूरी है। यदि आप भी एक जैकेट खरीदने की सोच रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए की कोन सा ब्रांड आज के समय में अच्छा है। कई बार ऐसा होता है की सैल्स मैन आपको ब्रांड के नाम पर लोकल जैकेट बेच देता है इसलिए आज हम आपको ऐसी जैकेट के बारे में बताएंगे जो की मार्केट में काफी ट्रेंडी है और साथ में स्टाइलिश होने के कारण देखने में बहुत ज्यादा अच्छी लगती है।

1. Fort Collins Jacket

यह ब्रांड बहुत ही रिप्यूटेड जैकेट ब्रांड है। इस जैकेट में आपको सुप्रीम क्वॉलिटी फैब्रिक मिल रहा है जो की बहुत ही कम्फर्ट है। इसमें आपको बहुत सारे कलर मिल जाते है जो की हमारे शरीर को गर्म रखता है। इस ब्रांड में आपको कैजुअल लुक मिल जाता है जो की पार्टी में पहनने के लिए बहुत अच्छा है साथ में आपको इसका स्टाइलिश लुक मिल जाता है। इस जैकेट का प्राइस 2000 से शुरू हो जाता है। 

2. Monte Carlo Jacket

यह ब्रांड भी बहुत अधिक पॉपुलर एंड ट्रस्टेड ब्रांड है। यदि आप इनफॉर्मल जैकेट पहनना पसंद करते है तो यह जैकेट आपके लिए सबसे अच्छी जैकेट है। यह जैकेट फैशन और क्वॉलिटी के आधार पर बहुत ही अच्छा है। यदि आप एक रीजनल प्राइस में एक कैजुअल जैकेट खरीदने की सोच रहे हो तो इस ब्रांड में आपको अच्छी जैकेट मिल जाएगी। 

3.Puma Jacket

यह एक बहुत ही फेमस ब्रांड है। Puma जैकेट का Logo को देख कर विश्वास किया जाता है। यह जैकेट आपको 750 - 2000 INR तक मिल जाएगी। एथलेटिक के लिए यह ब्रांड बहुत ही फेमस ब्रांड है। इस ब्रांड की क्वालिटी, डिजाइन व मैन्युफैक्चर बहुत ही अच्छी होती है। Puma जैकेट आपको एक बहुत ही कैजुअल स्मार्ट एंड एथलेटिक लुक प्रदान करती है। इसको पहनने के बाद कूल और स्मार्टनेस की फीलिंग आती है। इस ब्रांड में आपको हर तरह के साइज और डिफरेंट कलर मिल जाते है।

4. Woodland Jacket

Woodlend जैकेट बहुत ही रिप्यूटेड और पॉपुलर ब्रांड है। इस ब्रांड के  600 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पूरी दुनिया में मिल जायेगे। यह ब्रांड बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है। इस ब्रांड का फोकस ज्यादा ऐडवेंचर पर है। इस ब्रांड को लड़के व लड़कियां दोनो पहन सकते है। यह ब्रांड बहुत ही स्टाइलिश है और शरीर को बहुत अधिक गर्म रखता है। इस ब्रांड की वैरायटी आपको बहुत अधिक मात्रा में मिल जाती है। Half - Sleeves, Full - Sleeves और लेदर जैकेट मिल जाती है। इस जैकेट का प्राइस 2500 onward तक होता है।

5. Tommy Hilfiger Jacket

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1985 में हुई थी। यह एक अमेरिकन ब्रांड है। इस ब्रांड पर शुरू से ही विश्वास किया जाता है। इस ब्रांड की अच्छी क्वॉलिटी के कारण इसकी मार्केट में अच्छी गुडविल है और यह आज के समय में काफी ट्रेंडी पर है। आज के युवाओं के लिए यह बहुत ही ट्रेंडी व पॉपुलर ब्रांड बन गया है। यह जैकेट ब्रांड अनेकों कलर, डिजाइन व पैटर्न लुक प्रदान करता है। यह जैकेट लड़के और लड़कियों के लिए बहुत ही फिट जैकेट है। यदि आप एक कूल स्लीक जैकेट पहनना चाहते है तो यह जैकेट ब्रांड पहन सकते है और इसका प्राइस 4000 के लगभग शुरू होता है।

6.Calvin Klein Jacket

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1968 में हुई थी। यह एक अमेरिकन ब्रांड है। यदि आप एक लेदर जैकेट, बॉम्बर जैकेट जिसमें बहुत सारी जिप होती है और साथ में टू इंडोर पॉकेट होती है। इस ब्रांड में आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते है। यदि आप एक Wintry Weather जैकेट पहनना पसंद करते है तो यह ब्रांड आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह जैकेट 💯 परसेंट पॉलिस्टर में मिल जाता है। यह ब्रांड आपको 3000 के लगभग मिल जाता है।

7. Pape Jacket

इस ब्रांड की जैकेट अनेकों कलर व डिजाइन और स्टाइलिश होने के कारण बहुत अच्छा लुक देती है। इस ब्रांड की बच्चे, लड़के व लड़कियां दोनो के लिए फैशनेबल आउटफिट के साथ उपलबध होती है। इस जैकेट की क्वालिटी अच्छी होने के साथ साथ यह जैकेट आपको स्मार्ट भी बना देती है। यह ब्रांड आपको डेनिम जैकेट, चेकर्ड जैकेट, क्वॉलिटी जैकेट या बॉम्बर जैकेट एकदम स्टाइल में मिल जाती है। इस ब्रांड की जैकेट लगभग 4000 तक मिल जाती है।

8. Levi's jacket

इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1873 में हुई थी। यह ब्रांड सबसे पुराना और सबसे विश्वासदायक ब्रांड है। यह एक अमेरिकन ब्रांड है। इसमें आज डिफरेंट कलर व स्टाइल की जैकेट मिल जाती है। इस जैकेट का फैब्रिक बहुत अच्छा होता है और साथ में यह लंबे लास्टिंग के साथ मिल जाती है। इस ब्रांड का ज्यादा फोकस डेनिम की तरफ होता है। इस ब्रांड की कीमत लगभग 3000 होती है।

9.Roadster Jacket

यह ब्रांड एक इंडियन ब्रांड है। इस ब्रांड को डिजाइन व स्टाइल एडवेंचर के लिए किया गया है। जो लोग ट्रैवल या राइड करना पसंद करते है। यह जैकेट ट्रेंडी व स्टाइलिश जैकेट है जो की काफी अच्छा लुक प्रदान करती है। बाइक राइडर के लिए यह जैकेट एकदम बढ़िया है। यह शरीर को बिलकुल गर्म रखती है। इस ब्रांड की कीमत लगभग 2000 तक है।

10. Wildcraft

यह ब्रांड बहुत पॉपुलर ब्रांड है। इस ब्रांड के 4000 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग स्टोर भारत में है। Wildcraft जैकेट लड़के व लड़कियां दोनों के लिए बनाता है। यह जैकेट एडिशनल फीचर्स के साथ स्टाइलिश व light-weight भी होती है। इस जैकेट की कीमत लगभग 1500 से शुरू होती है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत ही विश्वानीय ब्रांड भी गया है। 

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे ब्रांड है जो की बहुत अधिक पॉपुलर है। दोस्तो अगर पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर व कमेंट करना ना भूले।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में टॉप 10 ब्रांडेड शूज ( Top Ten Brand Shoes in India )

यदि आप टॉप ब्रांडेड शूज देख रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट में टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर शूज के बारे बताएंगे। इस पोस्ट में कैजुअल, फॉर्मल एंड हाई क्वालिटी शूज के बारे में बात करेंगे। आज के फैशन में शूज की इंपोर्टेंस बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यदि आप स्मार्ट दिखना चाहते है तो स्मार्ट शूज पहनना लड़के व लड़कियों दोनो के लिए जरूरी है। यदि आप एक अच्छा शूज पहनते हो तो आपके अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा। आज कल के लड़के व लड़कियां अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग शूज के कलर को मैच करती है। कोई भी जूता पहनने के लिए उसकी फिटिंग, मैटेरियल बहुत अधिक निर्भर करती है। तो चलिए दोस्तो अब हम बात करते है टॉप 10 ब्रांडेड शूज के बारे में - 1. Adidas  Adidas पूरे विश्व में एक पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड है। इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1949 में हुई थी। यह ब्रांड जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी का ब्रांड है। यह ब्रांड ट्रेंडी डिजाइन व हाई क्वालिटी शूज बनाता है। आज के समय में यह कंपनी स्पोर्ट्स शूज, वॉकिंग शूज, ट्रैकिंग शूज अनेक प्रकार में लड़के व लड़कियों के लिए शूज बनाती है। इस कंपनी के शूज बह...

भारत में टॉप 10 टी- शर्ट ब्रांड ( Top Ten T-shirt Brand In India )

T-shirt पहनना आज के समय में फैशन बन गया है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई T-shirt पहनना पसंद करता है। Tshirt ऐसी होनी चाहिए जो आजकल ट्रेंड में हो। T-shirt के हमारे सामने बहुत अधिक ब्रांड होते है इतने ब्रांडो में चूज कर पाना मुस्किल हो जाता है की कोन से ब्रांड की T-shirt ज्यादा बढ़िया है। आज हम आपको बताएंगे की किस T-shirt का पैटर्न कहा सूट करता है। T-shirt शुरू से ही फैशन में था और फैशन में ही रहेगा। सुपरस्टार के लिए T-shirt पहनना आज के समय में बहुत खास हो गया है। तो दोस्तो आज हम T-shirt की क्वॉलिटी, फैब्रिक, लाइफस्टाइल और स्टाइल के बारे में बताएंगे। 1. Levi's Levi's कंपनी की शुरुवात सन् 1853 में हुई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है। Levi's की T-shirt बहुत ज्यादा पॉपुलर है। Levi's T-shirt की क्वॉलिटी बहुत ही एक्स्लेंट होती है। इस ब्रांड की T-shirt पहनने के बाद कंफरटेबल और स्टाइलिश फील होता है। इस ब्रांड की T-shirt लंबे समय तक चलती है। Levi's ब्रांड देखने में सिंपल लगता है लेकिन पहनने के बाद अच्छा लुक देता है। इसको बनाने के लिए यूनीक मैथड का प्रयोग किया जाता है ज...

भारत में टॉप 10 चश्मा ब्रांड (Top Ten Spectacles Brand In India)

आज के समय में स्मार्ट दिखने के लिए चश्मा पहनना बहुत ही मॉडर्न हो गया है। चश्मा हमारी आंखों के लिए सुरक्षा प्रधान करता है और यह हमे धूल मिट्टी आंखो में जाने से रोकता है। आज के समय में मार्केट के अंदर चश्मे के बहुत शेप, कलर और साइज में ब्रांड है जो इंडिया में बहुत अधिक ट्रेंडी फैशन में है। चश्मा पहनते समय हमे उसके साइज के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। चश्मे का फ्रेम ना तो अधिक बढ़ा होना चाहिए और ना ही अधिक छोटा होना चाहिए। चश्मे का साइज अपने चहेरे के अनुसार होना चाहिए। आज हम आपको इस लिस्ट में टॉप 10 चश्मा ब्रांड के बारे में बताएंगे। यह ब्रांड आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इस ब्रांड का चश्मा किसी  न किसी को पसंद आ जाता है 1.Ray-Ban इस ब्रांड की शुरुवात सन् 1937 में हुई। यह ब्रांड टॉप 10 ब्रांडो में से एक प्रमुख ब्रांड है। यह ब्रांड अमेरिका के द्वारा लांच किया गया था। इस चश्मे का स्टाइल बहुत ही क्लासिक है और इसको इस तरह से शेप किया गया है इसमें का कल्चर एकदम शानदार दिखता है। यह ब्रांड आज के समय में बहुत ही फेमस ब्रांड बन गया है। इस ब्रांड आज के समय में बहुत ज्य...